राजस्थान में 23 नवंबर को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन रहा। जिसकी वजह से सारी पार्टियां एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होना है जिसकी वजह से राजनीतिक पार्टियों का आखिरी दाव खेला जा रहा है। ऐसी कशमकश की स्थिती में हम आपको बताने वाले हैं कि इन चुनावों को लेकर मतदाताओं के दिमाग में क्या चल रहा है।
25 नवंबर को होने वाले चुनावों को लेकर जयपुर के कन्हैंया लाल करते हैं कि इस बार वे सचिन पायलेट को वोट देंगे। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में अच्छा काम किया है। कई लोगों को मकान मिले हैं। वहीं उन्होंने बीजेपी को लेकर कहां कि भाजपा की सरकार में महंगाई है।
गंगापुर सिटी के शिवराज मीणा ने राजस्थान में चुनावों में मुद्दे को लेकर दावा किया कि इस बार गंगापुर सिटी से कांग्रेस के रामकेश मीणा ही जीतेंगे। उन्होंने अपने विधानसभा सीट पर अच्छा काम किया है। जनता उन्हें पूरी तरह सपोर्ट कर रही है। वहीं भाजपा की खामी बतलाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा काम नहीं करया, वो बस भाषण देती है। जमीनी तौर पर कुछ और ही कहानी है। पांच साल में मोदी ने ऐयरपोर्ट बेच दिया रेलवे बेच दिया।
वहीं बघरु विधानसभा के वोटर योगेन्द्र ने चुनावी मुद्दा बताते हुए कहा कि इस बार कांग्रेस की सरकार आएगी। कांग्रेस ने बुजुर्गों के पेंशन में वृद्धि की है। कांग्रेस ने एक्सिडेंटल, जीनव बीमा में भी काफी राहत दी है। सिलेंडर के भी दाम कम किए गए हैं।
निवाई से लेखराम गुरजर बताते हैं कि इस बार उनकी विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है। रामसाई वर्मा, प्रशांत वेरवा के बीच मुकाबला कड़ा है। लेकिन, इस बीच प्रशांत बेरवा के वोट कट काफी कट रहे हैं। पाइलट का साथ छोड़ने के लिए लोग उनका विरोध कर रहे हैं।
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार गुरुवार शाम को थम गए हैं। राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होगा और नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। अंतिम दिन होने के कारण आज भाजपा और कांग्रेस दोनों के दिग्गज नेताओं के दौरे और सभाएं की गई। आज सभी पार्टियों के दिग्गज वोटर्स को रिझाकर अपनी पार्टी के प्रत्याशी की जीत के दम भरेंगए हैं।
More Stories
बेंगलुरु टेक समिट 2024: भारत ने दुनिया को दिखाया टेक्नोलॉजी का नया भविष्य
Maharashtra Assembly Election Result 2024: सीएम की कुर्सी एक दावेदार अनेक, गठबंधन की राजनीति में बढ़ते मतभेद
गौतम अडाणी पर गंभीर आरोप के बाद करोड़ों के कारोबार को बड़ा झटका, नेटवर्थ में भारी गिरावट