इन दिनों संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी सुर्खियों में है। सबसे ज्यादा सुर्खिया शरमीन सेगल को लेकर हो रही है। शरमीन सेगल संजय लीला भंसाली की भांजी है और हीरमंडी में उन्होंने आलमजेब का किरदार निभाया है। इस सीरीज को जिस किसीने भी देखा उन्होंने सीरीज की तारीफ की हो या न की हो लेकिन शरमीन के कैरेक्टर को ट्रॉल जरूर किया है। आलम जैसे इमोशंस से भरे किरदार में शर्मिन के इमोशन लेस एक्सप्रेशन की वजह से शरमीन और संजय लीला भंसाली दोनो का ही काफी मजाक बनाया जा रहा है। कई ट्रॉलर्स तो इसे नेपोटिज्म का एक और उदाहरण भी बता रहे है। इन्ही सब खबरों के बीच अब संजय लीला भंसाली ने शर्मीन का स्पोर्ट करते हुए ट्रोलर्स को जवाब दिया है।
शर्मिन की ट्रोलिंग पर बात करते हुए संजय ने कहा- मैंने उन्हें इसलिए कास्ट नहीं किया, क्योंकि वो मेरी भांजी हैं। उन्होंने इस रोल के लिए कई बार ऑडिशन दिया। इस दौरान वो कई टेस्ट्स से गुजरी हैं। न जाने मैंने उनके कितने टेस्ट लिए हैं, मुझे गिनती ठीक से याद नहीं। हीरामंडी के सेट पर शर्मिन के साथ काम करने को लेकर बोले कि अपनी मां से कहती रही कि वह अंडरप्ले करेगी। भंसाली ने कहा कि उन्हें उनकी नई ऊर्जा आकर्षक लगी। उन्होंने आगे बताया कि मैंने शर्मिन से कहा था कि आलमजेब का करैक्टर काफी अहम है उस पर पकड़ मजबूत करनी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि इससे पहले तुमने कभी एक्टिंग नहीं की है लेकिन तुम्हारे आस-पास काफी अनुभवी एक्टर्स हैं जो बड़े किरदार निभा चुके हैं।
More Stories
गुजरात में फर्जी ED टीम का सनसनीखेज कारनामा: ज्वेलर से 22 लाख रुपये की लूट,12 आरोपी गिरफ्तार
वडोदरा में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत संगोष्ठी, साइबर सुरक्षा के बारे में दी गई जानकारी
छत्तीसगढ़ में सियासी समीकरण बदलने की तैयारी, प्रदर्शन पर तय होगी मंत्रियों की जिम्मेदारी