उत्तराखंड के बाद अब असम सरकार भी UCC को लेकर कानून लाने की तैयारी कर रही है। असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार (12 फरवरी) को गुवाहाटी में कहा राज्य सरकार बहुविवाह को बैन करने वाले कानून लाने वाली थी, लेकिन उत्तराखंड में UCC का बिल पास होने के बाद हम इसे UCC से जोड़ने पर विचार कर रहे हैं। इसके लिए हमने प्लान भी बनाया है।
हिमंत ने आगे कहा कि आज कैबिनेट में UCC और बहुविवाह को लेकर लेकर चर्चा हुई। इसमें हमने फैसला किया है कि 9 लोगों की एक्सपर्ट कमेटी बनाई जाएगी, जो दोनों मुद्दों पर काम करेगी। उन्होंने कहा कि हम UCC और बहुविवाह को एकसाथ इसलिए जोड़ना चाहते हैं, ताकि राज्य में एक कड़ा कानून बना सकें।
More Stories
CJI डी. वाई. चंद्रचूड़ का आखिरी वर्किंग डे: 45 केस की सुनवाई और 2 साल के कार्यकाल के ऐतिहासिक फैसले
गुजरात के अंबाजी में 15 वर्षीय नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, छह आरोपी फरार
धारा 370 पर हंगामा: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में चौथे दिन भी जोरदार बहस, BJP का वॉकआउट