CATEGORIES

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
Sunday, February 16   6:29:14

स्टेज शो के दौरान पहले माइक से मारा फिर फोन छीनकर दूर फेंक दिया, आदित्य नारायण का Viral Video

BIGG BOSS OTT 2 के वीनर एल्विश यादव के बाद अब बॉलिवुड के जाने माने सिंगर आदित्य नारायण का भी पब्लिक को मारने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। आदित्य छत्तीसगढ़ में भिलाई के रुंगटा कॉलेज में आयोजित एक कॉर्निवस में पहुंचे थे जहां ये सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो गए। इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि आदित्य ने स्टेज पर परफॉर्मेंस के दौरान पहले स्टूडेंट को माइक से मारा फिर उसका फोन छीनकर स्टेज से दूर फेंक दिया। सिंगर का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह वीडियो 9 फरवरी की रात का है। जब वे भिलाई में स्टेज शो करने गए थे। इसी दौरान वो एक स्टूडेंट पर इतना भड़क गए कि उन्होंने उसके हाथ पर पहले माइक से मारा और फिर उसका मोबाइल फोन छीन लिया। इसके बाद स्टूडेंट का मोबाइल न लौटाकर गाते-गाते हवा में दूर फेंक दिया।

आदित्य को लगा उनकी इस हरकत को किसी ने नोटिस नहीं किया, लेकिन एक स्टूडेंट ने पूरी वीडियो रिकार्डिंग कर लिया। इसके बाद उस वीडियो को इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। अब न सिर्फ आदित्य नारायण अपनी इस हरकत पर ट्रोल हो रहे हैं, बल्कि भिलाई में उनके फैंस में काफी गुस्सा भी देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर कई तरह के नेगेटिव कमेंट किए जा रहे हैं।

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि किसी सेलेब ने अपनी आडियंस के साथ ऐसा बर्ताव किया है। हालही में एल्विश यादव का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था, जिसमें वे एक व्यक्ति को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं।