CATEGORIES

October 2024
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
Wednesday, October 30   6:11:15
Srinivas Vanaga

महाराष्ट्र में बढ़ी NDA की टेंशन: चुनाव लड़ने के लिए खूब रोया ये नेता, फिर अचानक हो गया गायब

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। तभी टिकट नहीं मिलने के कारण शिवसेना (शिंदे गुट) नेता श्रीनिवास वनगा अचानक गायब हो गए। पिछले 13 घंटे से उनका फोन बंद है। वनगा को वह टिकट न मिल पाने का बहुत दुख है और वह इस बात को लेकर बहुत रोया और अब वह लापता है।

‘प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद दोनों के फोन बंद’
शिवसेना (शिंदे गुट) नेता श्रीनिवास वनगा के परिवार का कहना है, ‘प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद वह अपनी कार में कहीं चले गए, उनके दोनों फोन बंद हैं। अब पालघर पुलिस वनगा की तलाश कर रही है।’ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उनकी पत्नी से बात की और परिवार को आश्वासन दिया कि श्रीनिवास को उचित सम्मान दिया जाएगा।

श्रीनिवास ने एकनाथ शिंदे पर लगाए आरोप

श्रीनिवास वनगा ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर आरोप लगाया कि, ‘शिंदे ने मुझे धोखा दिया है। बगावत के दौरान समर्थन करने वाले 40 विधायकों में से 39 को दोबारा टिकट दे दिया गया है, लेकिन मुझे टिकट नहीं दिया गया है।’

20 नवंबर को चुनाव होंगे

महाराष्ट्र में एक ही चरण में होने वाले चुनाव के तहत 20 नवंबर को चुनाव होंगे और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से बहुमत के लिए 145 सीटें जरूरी हैं। 2019 के चुनाव में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54, कांग्रेस को 44 और अन्य को 29 सीटें मिलीं थी।