गुजरात में टूरिज्म को बढ़ावा देने और संस्कृति के आदान-प्रदान के आशय के साथ विश्व के आठवें अजूबे स्टैचू ऑफ यूनिटी पर अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव आयोजित किया गया।
गुजरात में इन दिनों लगातार अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव के आयोजन हो रहे हैं। अहमदाबाद और वडोदरा के बाद आज एकता नगर में स्टैचू ऑफ यूनिटी पर भी अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें देश-विदेश के पतंगबाजों की अलग-अलग पतंग और उनके करतबों से देखने वाले सभी मंत्रमुग्ध हुए।स्टैचू ऑफ यूनिटी परिसर में आयोजित पतंग महोत्सव के दौरान नर्मदा डैम साइट का सुंदर आसमानी नज़ारा रंग बिरंगी पतंग से भर गया।
एक और फूल गुलाबी ठंड और दूसरी और पतंग बाजी और गरबे के ताल के त्रिवेणी संगम के साथ यहां माहौल काफी रंगीन देखने मिला।अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव में 17 देश के 32 और भारत के 17 पतंगबाजों ने अलग-अलग रंगों और आकार के पतंग आसमान में उडाए। इस मौके पर एनीमेशन श्रेणी के प्रसिद्ध कार्टून और एयरोडायनेमिक पतंग आकर्षण का केंद्र बनी,जिसमें मिनी ड्रैगन और राम भगवान के चित्र समेत के पतंग आसमान में उड़ते हुए देखने मिले।
More Stories
क्या हरिहर मंदिर को तोड़कर बनाई गई थी संभल जामा मस्जिद? जानें इससे जुड़ा पूरा विवाद
महाराष्ट्र में सत्ता का बड़ा खेल: फडणवीस होंगे CM, शिंदे को मिलेगा अगले ढाई साल बाद मौका
स्टेज 4 के कैंसर से 40 दिन में लौटी नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी, जानें कौन सा था वो राम बाण इलाज