31-08-2023
विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की तीसरी बैठक आज 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई के ग्रांड हयात होटल में हो रही हैं। इस बैठक से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में NCP नेता शरद पवार ने कहा- हम परिवर्तन के लिए एक साथ आए हैं। 28 पार्टियों का 2 दिवसीय सम्मेलन जारी है। चुनाव में परिवर्तन के लिए विकल्प जरूरी है। हमारा भरोसा है कि देश को एक बढ़िया विकल्प मिलेगा।
शिवसेना के नेता उद्धव ठाकरे ने इस पर कहा की हमारा गठबंधन बनते ही सरकार ने गैस के दाम कम कर दिए हैं। देखते जाइए, आगे से फ्री सिलेंडर भी देंगे। नौ साल से इन्हें बहनों की याद नहीं आई, इस बार रक्षाबंधन का गिफ्ट दे रहे हैं। क्या पहले रक्षाबंधन नहीं मनाया गया था।
हमारी विचारधारा अलग-अलग जरूर है, हमारा उद्देश्य एक है, संविधान की रक्षा करना। हमारे पास प्रधानमंत्री बनाने के लिए कई चॉइस हैं, लेकिन भाजपा के पास मोदी के अलावा कोई विकल्प ही नहीं है।
More Stories
वडोदरा में अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई: तनाव के बीच महानगरपालिका का डिमोलिशन अभियान जारी
वक्त के साथ बढ़ता गया इस एक्ट्रेस का चार्म, एक दौर में पिता ने की थी मोची से तुलना
Singham Again vs Bhool Bhulaiyaa 3: 20 दिनों बाद बॉक्स ऑफिस पर किसकी धूम, अजय देवगन या कार्तिक आर्यन?