CATEGORIES

April 2024
MTWTFSS
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930 
April 27, 2024

IPL 2021 की नीलामी 11 फरवरी को होने की सम्भावना

7 Jan. Vadodara: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 की नीलामी 11 फरवरी को होने की सम्भावना जताई गयी है। IPL गवर्निंग काउंसिल ने सभी 8 फ्रैंचाइजी को 20 जनवरी तक रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जमा करने को कहा है। सोमवार को काउंसिल ने वर्चुअल मीटिंग के जरिए इस पर बात की। हालांकि टूर्नामेंट के 14वें सीजन की तारीख और जगह पर अभी किसी प्रकार का फैसला नहीं लिया गया है।

क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार, नीलामी के वेन्यू पर भी अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम फरवरी में भारत दौरे पर आ रही है। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 5 से 9 फरवरी और दूसरा टेस्ट 13 से 17 जनवरी के बीच खेला जाएगा।

IPL में इस बार होगा मिनी ऑक्शन

रिपोर्ट्स के अनुसार, IPL 2021 से पहले मिनी ऑक्शन हो सकता है। यूँ तो, इस बार मेगा ऑक्शन होने वाला था, लेकिन बहुत ज्यादा वक्त नहीं होने के कारण इसे 2022 में कराया जा सकता है। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि 2022 में टूर्नामेंट में 2 नई फ्रैंचाइजी जुड़ेंगी, तो ऐसे में उस वक्त भी मेगा ऑक्शन कराया जाएगा। इसलिए इस बार मिनी ऑक्शन ही आयोजित किया जा सकता है।

भारत में IPL पर भी अभी निर्णय नहीं

तीन सदस्यीय IPL गवर्निंग पैनल में शामिल बृजेश पटेल और प्रज्ञान ओझा ने वेन्यू को लेकर भी चर्चा की, लेकिन अभी कोई फैसला नहीं हो सका। कोरोना की वजह से इसे एक बार फिर भारत की बजाय UAE में कराए जाने की भी बात कही जा रही है। IPL 2020 भी सितंबर-नवंबर के बीच UAE में ही खेला गया था।

होम-अवे बेसिस पर मैच कराने में हो सकती है मुश्किल

भारत में IPL कराने का मतलब है कि सभी टीमों का होम-अवे (होम ग्राउंड और बाहर) बेसिस पर मैच कराना… यानी कि कुल 8 टीमों के लिए 8 वेन्यू होंगे। कोरोना काल में 8 वेन्यू पर बायो-बबल तैयार कर खिलाड़ियों को रखने में भी मुश्किल हो सकती है। ऐसे में BCCI को इस पर भी निर्णय लेना है। साथ ही 2 स्टेडियम के बीच दूरी को कम करने को लेकर भी कोई फैसला लिया जाना है, ताकि कोरोनाकाल में प्लेयर्स को कम दूरी तय करनी पड़े।

किस फ्रैंचाइजी के पास कितने रुपए?

टीमपर्स में फिलहाल कितने पैसे
किंग्स इलेवन पंजाब16.5 करोड़ रुपए
राजस्थान रॉयल्स14.75 करोड़ रुपए
सनराइजर्स हैदराबाद10.1 करोड़ रुपए
दिल्ली कैपिटल्स9 करोड़ रुपए
कोलकाता नाइटराइडर्स8.5 करोड़ रुपए
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु6.4 करोड़ रुपए
मुंबई इंडियंस1.95 करोड़ रुपए
चेन्नई सुपर किंग्स0.15 करोड़ रुपए

मुंबई और दिल्ली फ्रैंचाइजी को कैसे फायदा?

मिनी ऑक्शन होने पर सबसे अधिक फायदा दिल्ली और मुंबई जैसी फ्रैंचाइजी को हो सकता है, चूँकि उनके पास अच्छे प्लेयर्स और रिटेन करने के बेहतर विकल्प हैं। वहीं, चेन्नई फ्रैंचाइजी को सबसे अधिक नुकसान होगा। सभी फ्रैंचाइजीयां अपनी-अपनी टीमों को अंतिम रूप देने में जुट चुकी हैं।