26-07-2023
छत्तीसगढ़ कैडर की आईएएस अधिकारी रानू साहू की मुश्किलें बढ़ गई हैं। तीन दिन की रिमांड पूरी होने के बाद मंगलवार को ईडी ने रानू साहू को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुई रानू साहू को 10 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कोयला और लेवी घोटाले के मामले में कार्रवाई करते हुए ईडी की टीम ने शनिवार को रानू साहू को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद कोर्ट ने 3 दिन की रिमांड पर भेज दिया था। ईडी ने इस दौरान रानू साहू से कोयला घोटाले को लेकर कई अहम पूछताछ की है।
22 जुलाई को ईडी ने रानू साहू को गिरफ्तार कर 3 दिन की कस्टडी मांगी थी। जिसके बाद कोर्ट ने रानू साहू को ईडी की कस्टडी में भेज दिया था। 3 दिनों की कस्टडी में पूछताछ के बाद साहू को 25 जुलाई को एक बार फिर कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद कोर्ट ने साहू को 4 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 4 अगस्त को रानू साहू को एक बार फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
More Stories
एकनाथ शिंदे ने भाजपा के सामने डाल दिए हथियार, कहा- ‘मैं मुख्यमंत्री पद का लालची नहीं हूं’
संभल में हिंसा करने वालों की हालत होगी खराब, योगी सरकार में लिए गए ये कड़े फैसले
क्या आपने कभी देखा है सवा करोड़ रुपये का भैंसा, देखकर हो जाएंगे हैरान