26-07-2023
छत्तीसगढ़ कैडर की आईएएस अधिकारी रानू साहू की मुश्किलें बढ़ गई हैं। तीन दिन की रिमांड पूरी होने के बाद मंगलवार को ईडी ने रानू साहू को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुई रानू साहू को 10 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कोयला और लेवी घोटाले के मामले में कार्रवाई करते हुए ईडी की टीम ने शनिवार को रानू साहू को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद कोर्ट ने 3 दिन की रिमांड पर भेज दिया था। ईडी ने इस दौरान रानू साहू से कोयला घोटाले को लेकर कई अहम पूछताछ की है।
22 जुलाई को ईडी ने रानू साहू को गिरफ्तार कर 3 दिन की कस्टडी मांगी थी। जिसके बाद कोर्ट ने रानू साहू को ईडी की कस्टडी में भेज दिया था। 3 दिनों की कस्टडी में पूछताछ के बाद साहू को 25 जुलाई को एक बार फिर कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद कोर्ट ने साहू को 4 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 4 अगस्त को रानू साहू को एक बार फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
More Stories
संभल हिंसा: पत्थरबाजों के पोस्टर और नुकसान की भरपाई, योगी सरकार की सख्त कार्रवाई
भावनगर में शर्मसार कर देने वाली घटना, 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म
अब अरबपति बन जाएगा दुनिया का हर शख्स, बस करना होगा ये काम