20-07-2023
मानसून का सत्र संसद में आज से शुरू हुआ है, जो पहले ही दिन काफी हंगामेदार रहा जिसके चलते दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
आज से संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के बीच लोकसभा के कक्ष में संक्षिप्त बातचीत हुई। सदन की कार्यवाही शुरू होने से ठीक पहले पीएम मोदी ने विभिन्न नेताओं का अभिवादन किया। जैसे ही वह विपक्षी नेताओं की बेंच पर पहुंचे, उन्होंने सोनिया गांधी से बातचीत की। बता दें कि, संसद सत्र के पहले दिन नेताओं द्वारा एक-दूसरे को बधाई देने का रिवाज है।
मानसून सत्र के साथ ही दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ जिसके चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा।
गौरतलब है कि संसद के मॉनसून सत्र में केंद्र सरकार दिल्ली अध्यादेश समैत के 31 बिल पेश कर सकती है।17 और 18 जुलाई को हुई विपक्ष की बैठक में कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने इस मुद्दे आम आदमी पार्टी को समर्थन दिया है ऐसे में इस मसले पर संसद में हंगामे के आसार है।
More Stories
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नतीजों का इंतजार, जानें क्या कहता है सट्टा बाजार
आखिर क्या है ‘ग्रे डिवोर्स’? जानिए इस अनोखे ट्रेंड के पीछे की सच्चाई!
‘Casting Couch से करियर में फायदा होना एक बड़ी गलतफहमी…’ इम्तियाज अली ने किया बड़ा खुलासा