13 April 2022
कोरोना संकट काल में इंग्लिश टीचर की नौकरी चली गई तो वह चिलचिलाती धूप में साइकिल पर जोमैटो का ऑर्डर घर-घर पहुंचाने को मजबूर हो गया। रुपयों की किल्लत इतनी कि कभी सड़क, तो कभी रेस्टोरेंट पर रात गुजारनी पड़ती थी। एमए पास डिलीवरी बॉय की हालत देखकर 18 साल के कस्टमर का दिल ऐसा पसीजा कि उसने बाइक दिलवाने की ठान ली।
कस्टमर ने ट्विटर पर लोगों से मदद मांगी और क्राउड फंडिंग से मात्र दो घंटे में 1.90 लाख रुपए कलेक्ट हो गए। इसके बाद डिलीवरी बॉय को स्प्लेंडर बाइक दिलाई गई। बाकी के रुपयों से डिलीवरी बॉय अपना लोन भी चुकता करेगा।
भीलवाड़ा के रहने वाले 18 साल के आदित्य शर्मा ने क्राउड फंडिंग कर जोमैटो बॉय दुर्गाशंकर मीणा को मंगलवार को स्प्लेंडर बाइक दिलाई। आदित्य ने बताया कि 11 अप्रैल को जोमैटो पर कोल्ड ड्रिंक का ऑर्डर दिया था। दोपहर 2 बजे 40 डिग्री तापमान और चिलचिलाती धूप में दुर्गा शंकर ऑर्डर लेकर आए।
आदित्य ने बताया कि डिलीवरी बॉय साइकिल पर भी टाइम पर ऑर्डर लेकर आ गया था। उससे बात करने पर उसकी माली हालत के बारे में पता चला। जाने लगा तो उसका मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद किसी तरह जोमैटो से उसके बारे में और जानकारी जुटाई।
आदित्य ने बताया कि डिलीवरी बॉय को बाइक देने का मन बनाया, मगर अकेले यह संभव नहीं था। उन्होंने शाम 4 बजे एक ट्वीट किया। ट्विटर पर दुर्गाशंकर की एक फोटो अपलोड करके उसकी हालत और काम के बारे में बताया। बाइक दिलवाने के लिए 75 हजार रुपए की मदद मांगी। इसके बाद मदद के लिए कई लोगों के ट्वीट आए।
आदित्य ने बताया कि दुर्गाशंकर की मदद के लिए ट्वीट करने के ढाई घंटे बाद ही करीब 1.90 लाख की मदद मिल गई।
आलम ये हो गया कि लोगों से मदद बंद करने की अपील करनी पड़ी। आदित्य ने दुर्गाशंकर को शोरूम में ले जाकर 90 हजार की बाइक दिलाई। बाइक की चाबी देने पर उसकी आंखों में आंसू आ गए। उसने कहा कि पुरानी साइकिल पर अपने ऑर्डर डिलीवर कर घर का गुजारा करता है। परेशानी होती थी, मगर पेट पालने के लिए जरूरी था। आदित्य ने बाइक पर बैठाकर दुर्गाशंकर के फोटो भी खींचे।
दुर्गा शंकर मीणा ने बताया कि वह सांवर के रहने वाले हैं। 12 सालों तक एक प्राइवेट स्कूल में इंग्लिश के टीचर रहे। कोरोना काल में स्कूल बंद होने से बेरोजगार हो गए। घर में भी कोई नहीं है। पिता का देहांत हो चुका है और मां नाता विवाह कर छोड़कर चली गई। गांव में पुश्तैनी घर था, लेकिन डूब में आने के कारण उसका मुआवजा मिल चुका था। वह रहने जैसा भी नहीं रहा।
पिता की मौत और मां के नाते चलते जाने के बाद आगे-पीछे कोई नहीं था। ऐसे में शादी भी अभी तक नहीं हो पाई। 7 महीने पहले भीलवाड़ा आया। 4 महीने पहले पेट पालने के लिए जोमैटो में डिलीवरी बॉय की नौकरी शुरू की। मीणा ने बताया कि घर नहीं होने के कारण रेस्टोरेंट में ही जगह मिलने पर सो जाते हैं।
मार्च 2020 में चली गई नौकरी
दुर्गा ने बताया कि उन्होंने गांव में ही 10वीं तक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई की। फिर 12 साल तक पांचवीं से दसवीं तक की क्लास को पढ़ाया। शुरुआत में 1200 रुपए महीना मिलता था। धीरे-धीरे सैलरी बढ़कर 2020 में 10 हजार रुपए हो गई, मगर लॉकडाउन के बाद नौकरी चली गई। एक साल तक सेविंग से गुजारा किया। 40 हजार रुपए का पर्सनल लोन भी लिय,। मगर रुपए खत्म होने लगे तो भीलवाड़ा आ गया और जोमैटो में नौकरी कर ली।
More Stories
शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार: मुंबई पुलिस ने लिया सख्त एक्शन
क्या पाकिस्तान से छिन जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी? BCCI और ICC के दबाव से PCB की मुश्किलें बढ़ीं
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की बड़ी धमकी, कभी भी राम मंदिर में हो सकता है धमाका!