CATEGORIES

October 2024
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
Saturday, October 5   4:23:44
bank holiday

Bank Holiday in June: जून में बैंक के चक्कर लगाने से सावधान, इस-इस दिन छुट्टी

यदि जून में आपकों भी बैंक से रिलेटेड कोई काम हो तो उसे फटाफट खत्म कर लें, क्योंकि इस महीने कुछ दिनों के लिए बैंक बंद रहने वाले हैं। बैंक के बंद होने से शायद आपकों कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। हर महीने की तरह जून में भी कई सारी छुट्टियां पड़ने वाली हैं।

जून 2024 में अपने राज्यों के अनुसार चेक करें हॉलीडे की लिस्ट-

1 जून 2024- आज लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के कारण चंडीगढ़ और शिमला में बैंकों में अवकाश रहने वाला है।
2 जून 2024- पहले रविवार के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी।
8 जून 2024- महीने के दूसरे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहने वाले हैं।
9 जून 2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा।
15 जून 2024- नॉर्थ ईस्ट मिजोरम में YMA दिवस और ओडिशा में राजा संक्रांति के कारण बैंक में छुट्टी रहेगी।
16 जून 2024- रविवार होने का कारण देश भर में बैंकों में छुट्टी रहने वाली है।
17 जून 2024- बकरीद के त्योहार के कारण अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, जयपुर, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, नागपुर, पणजी, रायपुर, पटना, शिलांग, शिमला, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे।
18 जून 2024- बकरीद के त्योहार के कारण जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहने वाले हैं।
22 जून 2024- महीने के चौथे शनिवार की वजह से देशभर में बैंकों में अवकाश रहेगा।
23 जून 2024- रविवार के कारण पूरे देश भर में बैंक बंद रहेंगे।
30 जून 2024- रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे।

बैंक एक बेहद जरूरी वित्तीय संस्थान है। तो यदि बैंकों में लंबे वक्त तक छुट्टी होने पर कई जरूरी काम अटक सकते हैं, लेकिन अब आपकों पता चल गया है कि कब-कब बैंक हॉलीडे होने वाला तो जल्द से जल्द अपना काम निपटा लें।