नाना पाटेकर बॉलीवुड के वो पिलर्स में से एक हैं जिनके किसी फिल्म में होने से फिल्म का हीट होना तय है। उनके निभाए हुए किरदार आज भी लोगों के जहन में बसे हुए हैं। ये किरदार हर पीढ़ी को अपनी ओर आकर्षित करता है बच्चों से लेकर बड़े तक हर किसी में वे फेमस हैं।
वैसे तो नाना पाटेकर को उनके फिल्मी करियर में कई सारे अवॉर्ड मिल चुके हैं, लेकिन उनका सबसे ज्यादा फेवरेट है वो है बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड। इस अवॉर्ड के साथ नाना की कई सारे यादें जुड़ी हुई हैं।
एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान नाना पाटेकर ने इसका ही जिक्र करते हुए बताया, ‘एक दिन दिलीप साहब ने मुझे घर बुलाया था। उस वक्त बारिश हो रही थी। उस वक्त मुझे क्रांतिवीर के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला था। जब मैं उनके घर गया तो मैं भीगा हुआ था। उसके बाद जब उन्होंने मुझे दरवाजे पर भीगा देखा तो वे अंदर गए तौलिया लाए और बिठा कर उन्होंने मेरा सर पोछा और बड़े मजाकिया अंदाज में कहा, और कौन सा अवार्ड चाहिए यार। उसके बाद दिलीप साहब ने मेरा सर पोछा शर्ट उतारी और अपना कुर्ता लाकर दिया।
नाना पांटेकर ने पुराने दिनों को याद करते हुए एक किस्सा सुनाते हुए कहा एक बार सत्यजीत रे साहब की डायरी में एक पन्ना उनका पब्लिश होता है जिसमें लिखा था कि आई वांट टू वर्क विथ नाना पाटेकर। इस बारे में बात करते हुए नाना ने कहा, “इसके बाद आपको कौन सा अवॉर्ड चाहिए? हमारे पास उनके साथ काम करने की हैसियत नहीं है लेकिन उन्हें ऐसा लगा। इससे ज्यादा किसी को क्या चाहिए. हम बहुत खुशकिस्मत है।”
नाना पाटेकर भारतीय सिनेमा के एक जाने-माने अभिनेता, लेखक और निर्देशक हैं, जो अपनी दमदार आवाज़ और अभिनय शैली के लिए हर वर्ग में फेमस हैं। उनका पूरा नाम विश्वनाथ पाटेकर है। वह ज्यादातर हिंदी और मराठी फिल्मों में अपने काम और गहन अभिनय के लिए पहचाने जाते हैं। चाहे वह नाइनटीस की तिरंगा, क्रांतिवीर हो या वैलकम तब से लेकर आज तक उन्होंने अपने फैंस के दिलों पर राज किया है।
More Stories
गोविंदा के दामाद को IPL 2025 नीलामी में झटका, शाहरुख खान की टीम से भी टूटा नाता
IPL 2025 Auction: स्विंग का बादशाह बना सबसे महंगा खिलाड़ी, दिग्गजों के नाम रहे अनसोल्ड
हलधर नाग: जिन्होंने तीसरी के बाद छोड़ी पढ़ाई उनकी कविताओं पर हो रही PHD, अमर विरासत की कहानी