CATEGORIES

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
Monday, December 23   1:39:31

Lok Sabha Election 2024: तीसरे चरण में इन 11 राज्यों की 93 सीटों पर कल होगी Voting

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज में मंगलवार यानी 7 मई को 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर वोटिंग होगी। इसके पहले पहले यहां 95 सीटों पर वोटिंग होनी थी, लेकिन गुजरात की सूरत सीट पर भाजपा प्रत्याशी मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। वहीं कांग्रेस के नीलेश कुंभाणी का पर्चा 21 अप्रैल को रद्द हो गया था।

LOKSABHA ELECTION RTHARD PHASE

साथ ही 8 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया था।  चुनाव आयोग ने 30 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट का चुनाव भी टाल दिया था। यहां बर्फबारी और भूस्खलन के कारण ऐसा किया गया। अब वहां छठे चरण में 25 मई को चुनाव होगा।

तीसरे चरण में मध्य प्रदेश की बैतूल सीट पर भी वोटिंग होनी है। बसपा प्रत्याशी के निधन के बाद दूसरे चरण (26 अप्रैल) में होने वाले मतदान को तीसरे चरण के लिए टाल दिया गया था।

चुनाव आयोग के अनुसार, तीसरे फेज में कुल 1352 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 1229 पुरुष और 123 (9%) महिला उम्मीदवार हैं।