CATEGORIES

October 2024
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
Tuesday, October 22   7:28:35

गुजरात के मौसम ने एक बार फिर ली करवट, कहीं तेज हवाएं तो कही बारिश, जानें क्या हैं कारण

मौसम विभाग के पूर्व अनुमान के तहत गुजरात के मौसम में फिर एक बार बदलाव देखा जा रहा है।

गुजरात के मौसम ने फिर से करवट ली है, गुजरात की आर्थिक राजधानी अहमदाबाद में दोपहर होते-होते अचानक आसमान में बादल उमड़ आए और बिजली के कडाको के साथ तेज हवाएं चलने लगी। तेज हवाओं के साथ यहां बरसाती माहौल भी देखने मिला। मौसम विभाग के विशेषज्ञों के तहत अरबी समुद्र में जो लो प्रेशर बन रहा है, उसकी गुजरात पर असर हो रही है, जो अहमदाबाद में देखी गई। अहमदाबाद के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। अहमदाबाद के सिंधु भवन रोड नारणपुरा नवरंगपुरा यूनिवर्सिटी वाड़ज वस्त्रापुर इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है।

गुजरात के भावनगर में भी मौसम में अचानक बदलाव देखा गया, यहां तेज हवाओं के साथ धुआंधार बारिश देखने मिली। बिजली के कड़ाको के साथ चली तेज हवाओं के साथ भावनगर के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई।

भावनगर के आनंद नगर, भरत नगर चित्रा फुलसर समेत के कई इलाकों में धुआंधार बरसात दर्ज हुई है। धुआंधार बारिश की एंट्री से कई लोगों में खुशी की लहर देखी गई,बारिश के साथ ही लोगों को गर्मी से आंशिक राहत मिली है।