गुजरात के वड़ोदरा में टेस्ट ऑफ़ वड़ोदरा के प्रारंभ के साथ ही विवाद सामने आ रहा है।गुजरात के वड़ोदरा में टेस्ट ऑफ़ वड़ोदरा के प्रारंभ के साथ ही विवाद सामने आ रहा है।
वड़ोदरा के गोत्री सेवासी रोड पर सत्यनारायण लॉन्स में फिर एक बार के टेस्ट ओफ वड़ोदरा का प्रारंभ हो गया है।टेस्ट ऑफ़ बड़ोदरा के दूसरे दिन वड़ोदरा के प्रसिद्ध गरबा गायक अतुल पुरोहित ने गरबा की खूब रंगत जमाई।बड़ी संख्या में बड़ोदरा शहर के लोग अतुल दादा के गरबो के सुर ताल पर घूमने और झूमने के लिए टेस्ट ऑफ़ बड़ोदरा पहुंचे।
टेस्ट ऑफ़ बड़ोदरा का प्रारंभ तो हो गया है लेकिन यहां की आसपास की सोसाइटी में रहने वाले लोग लोग यहां होने वाले ध्वनि प्रदूषण का विरोध भी कर रहे हैं टेस्ट ऑफ़ बड़ोदरा में रात 10:00 के बाद भी डीजे समेत की आयोजन किए जाते हैं करीबन पूरे महीने चलने वाले टेस्ट ऑफ़ बड़ोदरा में तेज म्यूजिक बजाने पर यहां के निवासियों ने आपत्ति जताते हुए मामले में ठोस कार्यवाही की मांग की है। इस मामले स्थानीय निवासियों ने पुलिस में भी शिकायत की है ऐसे में पुलिस को साथ रख कर साउंड की तीव्रता की जांच भी की गई।
More Stories
‘मुझे जिंदगी पर भरोसा नहीं, कल मर सकता हूं’ आमिर खान रिटायरमेंट को लेकर कही बड़ी बात
दिशा पटानी के पिता के साथ 25 लाख रुपये की ठगी: राजनीतिक रुतबे के नाम पर धोखाधड़ी
पश्चिम बंगाल की लक्ष्मी भंडार योजना: महिलाओं के लिए आर्थिक संबल, जानें आवेदन प्रक्रिया और लाभ