19-04-22
आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स को सात रन से करीबी हार झेलनी पड़ी। इस हार के बाद पोस्ट मैच शो में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर बेहद निराश दिखे। उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि उनकी टीम यह मैच नहीं जीत सकी। दरअसल, एक वक्त कोलकाता ने मैच पर अपनी पकड़ बना ली थी। आखिरी चार ओवर में टीम को 40 रन चाहिए थे और उसके छह विकेट बचे थे।
इसके बाद चहल ने हैट्रिक विकेट निकालकर मैच पलट दिया। हालांकि, केकेआर की टीम के सह-मालिक और एक्टर शाहरुख खान ने टीम की जमकर तारीफ की है। उन्होंने ट्विटर पर टीम की तारीफ करते हुए कहा खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। इसके साथ ही शाहरुख ने कुछ खिलाड़ियों की भी तारीफ की। शाहरुख ने कहा कि इस हार से टीम को निराश होने की जरूरत नहीं है।
शाहरुख ने ट्वीट में लिखा- अच्छा खेला लड़कों। श्रेयस अय्यर, एरॉन फिंच, उमेश यादव ने टीम के लिए अंत तक लड़ाई की और शानदार प्रयास किया। सुनील नरेन को 150वें आईपीएल मैच के लिए बधाई। कोच ब्रैंडन मैकुलम को 158 रन की शानदार पारी के 15 साल पूरे होने पर बधाई। मुझे पता है कि हम हार गए, लेकिन अगर हमें हारना ही तो इसी तरह लड़कर हारना है। यही एकमात्र तरीका है। अपना सिर हमेशा ऊंचा रखो।
शाहरुख ने मैकुलम के जिस पारी की बात की, वह उन्होंने आईपीएल के पहले सीजन के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेली थी। मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 217 रन बनाए।
जोस बटलर ने 103 रन की शानदार पारी खेली। जवाब में कोलकाता की टीम 19.4 ओवर में 210 रन पर सिमट गई। चहल की हैट्रिक ने पासा पलट दिया। वहीं, केकेआर के कप्तान श्रेयस ने 51 गेंदों पर 85 रन और एरॉन फिंच ने 28 गेंदों पर 58 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। कोलकाता अब 23 अप्रैल को गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी।
More Stories
देश का एक ऐसा नगर, जो है 0 माइल स्टोन
सौराष्ट्र रत्न, सौराष्ट्र का पेरिस जामनगर: कुमकुम, बांधनी, काजल विशिष्ठ
एशिया कप के लिए आज टीम इंडिया का ऐलान संभव