CATEGORIES

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
Sunday, November 24   5:45:40

जानें कहां है भारत का पहला Solar गांव, जहां कभी गुल नहीं होती बिजली

National Energy Conservation Day : देश में ऊर्जा संरक्षण के महत्व को बढ़ावा देने और ऊर्जा दक्षता एवं संरक्षण की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए हर साल 14 दिसंबर को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में आज के इस स्पेशल दिन पर हम आपको देश का पहला ऐसे गांव की कहानी बताने जा रहे हैं जिसे सोलर गांव कहा जाता है। गुजरात का ये छोटा सा गांव मोढेरा की चर्चा देश और दुनिया में एक मिसाल के रूप में सामने आ रही है।

गुजरात का मोढेरा गांव का सूर्य मंदिर देशभर में प्रसिद्ध है इसके साथ ही उन्हीं सूर्य देव की रोशनी से बन रही ऊर्जा ने इस गांव को सुर्खियों में ला दिया है। इस गांव ने भारत का पहला ऊर्जा से चलने वाला गांव बनकर इतिहास रच दिया है। 1,300 से ज्यादा रूफटॉप सोलर सिस्टम और ग्राउंड-माउंटेड सोलर प्लांट के साथ मोढेरा ने अक्षय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने में देश में मिसाल कायम की है।

इस गांव में ग्राउंड माउंटेड सोलर पावर (Solar Energy CSR) प्लांट स्थापित किया गया है। ये सभी सोलर सिस्टम बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) से कनेक्ट हैं। दिन में यहां स्थित गांव के घरों में सोलर पैनल से बिजली मिलती है। वहीं शाम को भारत का पहला ग्रिड से जुड़ा मेगावॉट और स्केल बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम घरों को बिजली की आपूर्ति करता है।

ये योजना केंद्र और राज्य सरकारों और गांव के नागरिकों के बीच एक संयुक्त प्रयास है। परियोजना की सफलता ने देश भर के अन्य गांवों को अक्षय भविष्य का अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया है। मोढेरा आज भारत के पहला ऐसा गांव बन गया है जो पूरी तरह से अपनी बिजली संबंधी सभी जरूरतों को सौर ऊर्जा से पूरा कर रहा है।

आपको बता दें कि मोढेरा गांव के लोग बिजली के सभी उपकरण प्रयोग कर रहे हैं। ये Solar Project 6 मेगा वॉट का है जिसमें 15MWh बैटरी एनर्जी स्टोरेज है। इतना ही नहीं ग्रामीणों की गाड़ियों के लिए सोलर चार्जिंग स्टेशन भी तैयार किया गया है। मोढेरा में स्मार्ट एनर्जी मीटर लगे हुए हैं इसके साथ ही स्मार्ट सेंटर भी बनाया गया है।

गौरतलब है की बारत नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोतों में भारी निवेश के साथ उज्ज्वल भविष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारत सरकार ने भारत की नवीकरणीय ऊर्जा की स्थापित क्षमता को साल 2023 कर 500 GW तक विस्तारित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।