01-05-2023, Monday
आरोप लगाने वालीं खिलाड़ी एक ही अखाड़े के : बृजभूषण
सांसद दीपेंद्र हुड्डा है अखाड़े के कर्ताधर्ता : बृजभूषण
दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना लगातार जारी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर महिला खिलाड़ियों को पुलिस सुरक्षा दी गई है। मामले में विनेश फोगाट ने कहा कि हमारे साथ हुई प्रताड़ना के बारे में साल 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया गया था। उन्होंने सब जल्द ठीक होने का आश्वासन देते हुए खेल मंत्री से मिलने को कहा था। हम खेल मंत्री से मिले तो 24 घंटे में सारी बातें बृजभूषण तक पहुंच गईं। इसके बाद हमें जान से मारने की धमकियां मिली। इतना टॉर्चर किया कि हम खुदकुशी कर लें।
उधर, WFI चीफ बृजभूषण सिंह ने कहा कि मेरे खिलाफ पूरी साजिश कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा और रेसलर बजरंग पुनिया ने रची है। उन्होंने दावा किया कि उनके पास एक ऑडियो है, जिसमें बजरंग पुनिया एक लड़की से बात कर रहे हैं। उससे कह रहे हैं कि किसी भी कीमत पर कोई लड़की उपलब्ध कराओ। हालांकि, उन्होंने ऑडियो को सार्वजनिक करने से इनकार कर दिया है।
More Stories
शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार: मुंबई पुलिस ने लिया सख्त एक्शन
क्या पाकिस्तान से छिन जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी? BCCI और ICC के दबाव से PCB की मुश्किलें बढ़ीं
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की बड़ी धमकी, कभी भी राम मंदिर में हो सकता है धमाका!