CATEGORIES

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
Monday, November 25   1:13:09
narendra modi in nasik

‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के साथ गरमाता महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव, पीएम मोदी की चुनावी हुंकार और विपक्ष पर तीखा वार

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का माहौल बंटेंगे तो कटेंगे के साथ गरमाता जा रहा है।

महाराष्ट्र की 288 सीटों में एक फेज में 20 नवंबर को चुनाव होंगे। रिजल्ट 23 नवंबर को आएगा। भाजपा महायुति गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है। बीजेपी ने 148, शिंदे गुट ने 80, अजित गुट ने 53 उम्मीदवार उतारे हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार की शुरुआत की। नासिक में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग महाराष्ट्र में वीर सावरकर का अपमान करते हैं। पीएम ने कहा कि देश और महाराष्ट्र की राजनीति में बाला साहब ठाकरे का योगदान अतुलनीय है। लेकिन कांग्रेस नेताओं के मुंह से बाला साहब ठाकरे की प्रशंसा में एक शब्द नहीं निकलता है।

PM मोदी ने महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि मैं महा-विकास अघाड़ी में कांग्रेस के दोस्तों को चुनौती देता हूं कि वे कांग्रेसी नेताओं से बाला साहब ठाकरे और उनकी विचारधारा की प्रशंसा करवाकर दिखाएं। 50 मिनट में भाषण में मोदी ने कहा कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। पहले वे धर्म के नाम पर लड़ाते थे। इसी के चलते देश का बंटवारा हुआ। अब वे जातियों को लड़ाने का काम कर रहे हैं। ये भारत के खिलाफ साजिश है।

धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नासिक में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “जब अयोध्या में राम मंदिर के लिए 500 साल का इंतजार खत्म हुआ, जब भगवान श्री राम एक बार फिर लौटे, तो प्राण प्रतिष्ठा से पहले मेरा 11 दिवसीय उपवास, अनुष्ठान यहीं नासिक से शुरू हुआ… आज एक बार फिर मैं एक विकसित महाराष्ट्र, विकसित भारत के लिए नासिक का आशीर्वाद लेने आया हूं।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नासिक में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “…महाराष्ट्र किस गति से आगे बढ़ सकता है वह पिछले ढाई वर्षों में महायुति सरकार ने दिखाया है। आज देश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रोजेक्ट में महाराष्ट्र बहुत आगे है… अगर कोई सरकार ये काम रोक दे तो क्या महाराष्ट्र आगे बढ़ पाएगा?…”