31-08-2023
विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस की तीसरी बैठक आज से मुंबई में आयोजित हुई है। ये बैठक दो दिन चलेगी।जिस पर शरद पवार ने कहा कि बैठक में 28 पार्टियों के करीब 63 नेता शामिल होंगे।
बैठक में तय होना है कि कौन सा दल, कहां से, कितनी सीटों पर चुनाव (सीट शेयरिंग) लड़ेगा। गठबंधन में शामिल दल कई राज्यों में एक-दूसरे के विरोधी हैं। इससे पहले कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा था- लोकसभा चुनाव I.N.D.I.A. गठबंधन को जीत मिलने के बाद ही PM पद के लिए नाम तय किया जाएगा। चुनकर आए सांसद ही PM चुनेंगे।
इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस की बैठक से पहले कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। राहुल गांधी ने दो विदेशी न्यूज पेपर्स के हवाले से कहा कि देश का पैसा बाहर भेजा जा रहा है। एक अरब (बिलियन) डॉलर भारत के बाहर गया। जो पैसा बाहर भेजा जा रहा है, वो पीएम के करीबी व्यक्ति का है।
More Stories
पाकिस्तान से चेतावनी : मथुरा ईदगाह केस में सुनवाई से पहले सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी!
Satrangi Re: जब कविता कृष्णमूर्ति ने गानें के बजाय लफ्जों से रचा जादू
Gujrat Vahali Dikri Yojana 2024: गुजरात सरकार महिलाओं और लड़कियों को दे रही लाखों की आर्थिक सहायता, जाने पूरी प्रक्रिया और लाभ