संयुक्त राष्ट्र ने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार और म्यांमार के सैन्य शासन को प्रतिनिधित्व देने से इनकार कर दिया है। मौजूदा स्थायी अफगान मिशन ही फिलहाल अफगानिस्तान का यूएन में प्रतिनिधित्व करता रहेगा। माना जा रहा है कि तालिबान की दमनकारी हरकतों के कारण मान्यता न देने फैसला किया गया है।
अफगान मिशन के अनुसार यूएन की मान्यता समिति ने इस विषय पर बैठक करके निर्णय लिया कि मौजूदा अफगान शासन और म्यांमार की सैन्य सरकार को यूएन में सीट नहीं दी जा सकती। नतीजे में अशरफ गनी सरकार के समय नियुक्त किए गए मौजूदा अफगान मिशन का प्रतिनिधित्व बरकार रहेगा। आने वाले दिनों में यही समिति महासभा को अपनी रिपोर्ट देगी।
More Stories
‘मुझे जिंदगी पर भरोसा नहीं, कल मर सकता हूं’ आमिर खान रिटायरमेंट को लेकर कही बड़ी बात
दिशा पटानी के पिता के साथ 25 लाख रुपये की ठगी: राजनीतिक रुतबे के नाम पर धोखाधड़ी
पश्चिम बंगाल की लक्ष्मी भंडार योजना: महिलाओं के लिए आर्थिक संबल, जानें आवेदन प्रक्रिया और लाभ