30 Jan. Vadodara: वडोदरा महानगर पालिका के चुनाव की तैयारियों के भाग रूप भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक संयुक्त बैठक में 55 साल से ज्यादा की उम्र के कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं दिए जाने की जानकारी सामने आई है। गौरतलब है कि यह बात प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल ने कुछ वक्त पहले ही कही थी। जिसे कल की मीटिंग में शहर भाजपा अध्यक्ष ने दोहराया होने की जानकारी मिली है।
वडोदरा महानगर पालिका के चुनाव में अगर इस निर्णय का अमल किया जाता है तो कई भाजपा नेताओं की टिकट कटने के आसार है वीएमसी के जिस वोर्ड में कांग्रेस के प्रत्याशी का दबदबा हो उस वार्ड में कांग्रेस के वोट तोड़ सके और आसानी से भाजपा के प्रत्याशी जीत सके ऐसे उम्मीदवारों को खोजने की कार्यवाही भी शहर अध्यक्ष द्वारा करते हुए मिशन 76 को सफल बनाने की पूरी कोशिश की जा रही है।
भाजपा द्वारा इस बार VMC में 55 साल से कम उम्र की उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की चर्चा है, अगर ऐसा होता है तो कई टिकट इच्छुक लोगों के मंसूबे धरे के धरे रह सकते हैं।
More Stories
Fukrey3: कॉमेडी लोडेड फुकरापंती देखने के लिए हो जाएं तैयार, इस दिन शुरू हो रही एडवांस बुकिंग
कांग्रेस के नए मुख्यालय का शिलान्यास करने जयपुर पहुंचे राहुल-खरगे, केंद्र सरकार पर किया तीखा प्रहार
गुजरात: इस गांव में हिंदू-मुस्लिम एकता, सड़कों पर किसी संप्रदाय का नहीं बल्कि लहराता है ‘तिरंगा झंडा’