मुक्केबाजी में 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन एमसी मैरी कॉम (मैंगटे चुंगनेइजैंग मैरी कॉम) ने संन्यास ले लिया है। बुधवार रात एक इवेंट में उन्होंने इसका ऐलान किया। मैरी कॉम ने अपना आखिरी मुकाबला कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के ट्रायल के दौरान खेला था।
मैरी कॉम ने कहा- मैंने अपने जीवन में सब कुछ हासिल कर लिया है। मुझमें अब भी कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने की भूख है, लेकिन इंटरनेशनल मुक्केबाजी संघ के नियम ऐसा करने की इजाजत नहीं देते हैं। पुरुष और महिला मुक्केबाजों को केवल 40 की उम्र तक मुक्केबाजी करने की अनुमति होती है, इसलिए मैं अब किसी बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकती।
मैरी कॉम 41 साल की हो गई हैं। उन्होंने 2012 लंदन ओलिंपिक गेम्स में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था। वे 6 बार वर्ल्ड चैंपियन भी रह चुकी हैं। मैरी कॉम ऐसा करने वाली इकलौती महिला मुक्केबाज हैं। इसके अलावा वे 5 बार एशियाई चैंपियनशिप जीतने वाली भी इकलौती खिलाड़ी हैं।
More Stories
क्या अजमेर दरगाह के नीचे छिपा है एक मंदिर? जानिए पूरा मामला
ऐश्वर्या राय ने अपने नाम से हटाया ‘बच्चन’ सरनेम ! तलाक की अफवाहों का बाजार फिर गर्म
कर्नाटका की ‘गृह लक्ष्मी योजना’ से महिलाओं को मिलेगा हर महीने 2,000 रुपये का आर्थिक सहारा – जानें कैसे करें आवेदन