गुजरात के अमरेली जिला के गिर में रात के दौरान रिहायशी इलाके में घुस आई शेरनी ने आवारा पशु का शिकार किया।
अमरेली जिला के गिर में जंगल से सटे हुए गांव में शेर के घुसने की घटनाएं सामान्य होती जा रही है, ग्रामीण इलाकों में कभी भी शेर गांव में घुस कर पशुओं को निशाना बनाते हैं,ऐसी ही एक घटना धारी के झर गांव में सामने आई है। जहां रात के अंधेरे में एक शेरनी रिहायशी इलाके में चली आई और उसने आवारा पशु का शिकार भी किया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें शेरनी आवारा पशु को खा रही है, लेकिन गांव लोगों के जाग जाते ही शेरनी जंगल की ओर चली जाती है।
यह वीडियो देखकर यहां रहने वाले लोगों में हड़कंप का माहौल देखने मिल रहा है। गिर जिले में शेर लगातार अपना इलाका बढ़ा रहे हैं जिससे यहां बसने वाले लोगों में डर का माहौल है।
More Stories
अब गुजरात में जल्द होगा पेयजल की समस्या का समाधान, Wastewater Recycling Policy कमी से निपटने के लिए तैयार
गुजराती फिल्म “Ajab Raat Ni Gajab Vaat” का मेहसाणा में शानदार प्रमोशन, जानें क्या कहती है कहानी
अहमदाबादवासियों के लिए खुशखबरी, इन 4 शहरों के लिए नई सीधी उड़ानें, जानिए कब शुरू होगी?