गुजरात में खराब हो रही भारतीय जनता पार्टी की छवि के बीच भाजपा युवा मोर्चा का मंत्री शराब तस्करी में पकड़ा गया है।
गुजरात खेड़ा जिला भाजपा युवा मोर्चा मंत्री ईश्वर परमार शराब तस्करी करते हुए वडोदरा जिला के डेसर से पकड़ा गया है। शराब भरी हुई कार का पायलटिंग कर डेसर के वरसडा गांव के नदी के तट में शराब का यह जत्था खाली किया जा रहा था,शराब की डिलीवरी करते ही फौरन पुलिस वहां पहुंच गई और भाजपा के नेता को गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले भारतीय जनता पार्टी ने फौरन कार्रवाई करते हुए ईश्वर परमार को पार्टी के सभी पदों से सस्पेंड कर दिया है। डेसर पुलिस ने इस मामले ईश्वर परमार समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
More Stories
स्टेज 4 के कैंसर से 40 दिन में लौटी नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी, जानें कौन सा था वो राम बाण इलाज
उपचुनाव 2024: 50 सीटों पर उलटफेर, भाजपा और ममता बनर्जी ने किया अपना दबदबा साबित, विपक्षी दलों को लगे जोरदार झटके
गुजरात में भाजपा की बड़ी वापसी: वाव सीट पर स्वरूपजी ठाकोर की ऐतिहासिक जीत