एक फिल्म को रिलीज होने से पहले ही जब पता चले की इसे ऑस्कर में भेजने की तैयारी है, वो फिल्म जिसमें खुद आमीर खान को काम नहीं मिला। एक फिल्म में रोल के लिए उन्हें भी रिजेक्ट कर दिया है। इतनी बड़ी-बड़ी बात सुनकर आप भी इस फिल्म को देखने से खुद को नहीं रोक पाएंगे।
फिल्म ‘लापता लेडीज’ किरण राव के डायरेक्शन में बनी है जिसे अब 5 Stars मिल चुके हैं। ये फिल्म एक मार्च को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी। इसे आमिर खान के ही प्रोडक्शन में तैयारी की गई इसलिए इसमें उनका परफेक्शन और उनकी वाइफ का डायरेक्शन साफ-साफ नजर आ रहा है।
किरण राव की अगुआई में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ में महिलाओं को लेकर पितृ सत्तात्मक सोच, लैंगिक असमानता, शिक्षा, दहेज प्रथा, आत्मनिर्भरता, घरेलू हिंसा, हीनता जैसे तमाम मुद्दों को उठाया है l यह फिल्म महिलाओं की समस्याओं को सामने लाती हैं, और उनका समाधान देने का प्रयास भी करती है l
जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से इस फिल्म को फैंस ने जमकर प्यार दिया है। फिल्म को अच्छे रिव्यू और पब्लिक रिव्यू भी मिले है, लेकिन दर्शक जो सिनेमाघरों में देखने के लिए जाना चाहते हैं शायद उन्हें इसमें वो खास बात नजर नहीं आ रही है। इस वजह से ही दर्शकों द्वारा पसंद किए जाने के बाद भी ये फिल्म बड़े पर्दे पर वो कमाल नहीं दिखा पाई।
‘लापता लेडीज’ की कहानी जोरदार है, लेकिन यह फिल्म उन दर्शकों की कसौटी पर नहीं उतर पाई जिन्हें बड़े स्टार्स, शानदार लोकेशन और धुआंधार एक्शन देखने की आदत है। ऐसी जनता को ये फिल्म रास नहीं आई है। लेकिन, जो दर्शक असली सिनेमा को जानते हैं उन्हें ये फिल्म ऑस्कर विनिंग लग रही है। फिल्म में से मिट्टी की खुशबू आती है।
इस फिल्म में न तो कोई बड़े एक्टर -एक्ट्रेस को कास्ट किया गया है और न ही इसे कोई भारी सेट पर shoot किया गया है ये पूरी तरह से नेचुरल नजर आ रहा है। इस फिल्म को देखने से वैसा लगता है जैसा की आप किसी बुक पढ़ने पर जो कल्पनाओं में देखते हैं वैसा ही रियलिस्टिक फील आता है। फिल्म की स्टोरी गांव की है तो इसे गांव की लोकेशन पर ही शूट किया गया है। इसमें कोई भी बड़ा सुपर स्टार कास्ट नहीं किया गया है जिससे इस फिल्म को आप आराम से अपनी लाइफ से भी रिलेट कर सकते हैं।
अब बात करते हैं फिल्म की कहानी की जो बहुत ही शानदार लिखी गई है। इस फिल्म में एक दूल्हा अपनी दूल्हन से शादी तो करता है लेकिन, घर आते आते उसकी पत्नी कहीं गुम हो जाती है। फिल्म की स्टोरी इसी पर ही बनी हुई है। इस फिल्म को आप आराम से अपने परिवार के साथ मिलकर देख सकते हैं। इसमें किसी भी प्रकार की फुहड़ता नजर नहीं आती है। इतना ही नहीं नेता और अभिनेता रवि किशन की एक्टिंग ने भी फिल्म में दर्शकों को खूब लुभाया है।
पूरी फिल्म में सस्पेंस बना हुआ है। दो घंटी की इस फिल्म में आप एक पल को भी बोर नहीं होंगे। इसमें सस्पेंस और कॉमेडी भर-भर के हैं। इसके साथ ही समाज को जागरूक करने के लिए कई सारे संदेश भी दिए गए हैं। आप इस फिल्म को जरूर देखें भले ही इस फिल्म ने उतनी कमाई न की हो, लेकिन ये समाज में रियल सिलेमा क्या होता है उसका बहुत ही अच्छा उदाहरण बनकर सामने आई है।
More Stories
सयाजी अस्पताल में गंदगी का आलम: महिला शौचालय बंद, मरीजों की समस्याए बढ़ी
भावनगर में मिला ‘समुद्र का खजाना’,12 करोड़ की व्हेल मछली की उल्टी के साथ दो गिरफ्तार
इस देश में मिलती है बेहद खूबसूरत ‘रेंटल बीवियां’, कांट्रैक्ट से तय होता है समय और कीमत