31-07-2023
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से सिंगापुर के सात सैटेलाइट को लॉन्च किया गया। यह लॉन्चिंग 44.4 मीटर लंबे PSLV-C56 रॉकेट से की गई हैI
ISRO ने बताया कि लिफ्ट ऑफ के 23 मिनट बाद प्राइमरी सैटेलाइट अलग हो गया। इसके बाद बाकी 6 सैटेलाइट भी अलग हो गए और सभी अपनी ऑर्बिट में पहुंच गए।
PSLV की यह 58वीं उड़ान थी। भेजे गए सात सैटेलाइटों में सबसे अहम 360 किलो का DS-SAR सैटेलाइट है।
DS-SAR सैटेलाइट को सिंगापुर की रक्षा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एजेंसी और सिंगापुर के ही ST इंजीनियरिंग के बीच साझेदारी के तहत डेवलप किया गया है। सिंगापुर सरकार की विभिन्न एजेंसियों की उपग्रह से प्राप्त होने वाली तस्वीरों संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए इस उपग्रह का उपयोग किया जाएगा।
More Stories
हरियाणा का सीरियल किलर गुजरात में गिरफ्तार: 25 दिनों में 5 हत्याओं और शवों के साथ दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदात
संभल हिंसा: पत्थरबाजों के पोस्टर और नुकसान की भरपाई, योगी सरकार की सख्त कार्रवाई
भावनगर में शर्मसार कर देने वाली घटना, 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म