05-07-2023, Wednesday
भारत ने 9वीं बार साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन चैम्पियनशिप (SAFF) का खिताब जीता है। टीम ने फाइनल में कुवैत को पेनल्टी में 5-4 से हराया। इसमें भारत की ओर लालिंन जुवाला चांग्ते और कुवैत की ओर से शबेव अल खल्दी ने गोल दागे थे। हालांकि, कुवैत ने फ्री किक पर गोल के मौके भी गंवाए। मैच 1-1 से ड्रॉ रहने के बाद 30 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया, लेकिन उसमें भी गोल नहीं आया। ऐसे में पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया।भारत साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन (SAFF) चैम्पियनशिप के फाइनल में 13वीं बार पहुंचा था। इससे पहले टीम इंडिया 1993,1997, 1999, 2005, 2011, 2015, 2021 के खिताब जीत चुकी है। इस साल की चैंपियनशिप में भारत एक भी मुकाबला नहीं हारा है। चैम्पियनशिप में भारत का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ 4-0 की जीत के साथ हुआ था।
More Stories
शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार: मुंबई पुलिस ने लिया सख्त एक्शन
क्या पाकिस्तान से छिन जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी? BCCI और ICC के दबाव से PCB की मुश्किलें बढ़ीं
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की बड़ी धमकी, कभी भी राम मंदिर में हो सकता है धमाका!