टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल आज रात 8 बजे इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच बारबाडोस के ब्रिजटाउन में खेला जा रहा हैं । बारबाडोस में आज सुबह से बारिश बिल्कुल नही हुई है और आसमान साफ है। धूप भी निकल आई है।इस बात की संभावना बहुत ज्यादा है कि टॉस समय पर हो जाएगा। हालांकि, फाइनल मैच के दौरान बारिश की सबसे ज्यादा 51% संभावना है। अगर बारिश के चलते यह मैच आज पूरा नहीं हो पाता है तो रिजर्व डे यानी 30 जून को इसी स्टेडियम में फिर खेला जाएगा। दोनों टीमें अब तक इस टूर्नामेंट में अजेय रही हैं। भारत ने सात तो साउथ अफ्रीका ने 8 मैच लगातार जीते हैं।
इस फाइनल मुकाबले में भारत दूसरी बार तो साउथ अफ्रीका पहली बार चैंपियन बनने की कोशिश करेंगे।दोनों टीमों ने इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया है ऐसे में फाइनल जीतकर इतिहास रचना चाहेगी।एक तरफ भारत के हिस्से में जहां 2007 का वर्ल्ड कप है. वहीं अफ्रीका अपना पहला वर्ल्ड कप जीतना चाहेगी। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम लय में नजर आ रही है. वहीं एडन मार्करम की टीम भी विजयी रथ पर सवार है।
अगर बात करें दोनों टीमों में किसका पलड़ा भारी है तो आंकड़ों में भारत आगे नजर आता है, टी20 विश्व कप में दोनों टीमें अब तक 6 बार आमने-सामने हुई हैं,जिसमें भारत को 4 बार तो वहीं अफ्रीका को दो बार जीत मिली है।अगर टी20 की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 26 मुकाबले हुए हैं,जिसमें भारत ने 14 और अफ्रीका ने 11 मैच जीते हैं।
More Stories
स्टेज 4 के कैंसर से 40 दिन में लौटी नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी, जानें कौन सा था वो राम बाण इलाज
उपचुनाव 2024: 50 सीटों पर उलटफेर, भाजपा और ममता बनर्जी ने किया अपना दबदबा साबित, विपक्षी दलों को लगे जोरदार झटके
गुजरात में भाजपा की बड़ी वापसी: वाव सीट पर स्वरूपजी ठाकोर की ऐतिहासिक जीत