भारत में कोरोना वायरस की लहर अब सुनामी में तब्दील हो चुकी है। देश में कोरोना कितना विकराल हो रहा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कोरोना न सिर्फ नए केसों के मामलों में बल्कि अब मौतों के मामले में भी हर दिन रिकॉर्ड बनाने लगा है।
भारत में बुधवार को एक दिन में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 3 लाख 79 हजार 164 मामले सामने आए और एक्टिव केसों की संख्या 30 लाख पार कर गई। 24 घंटे के दौरान ही करीब 3650 मौतों की संख्या ने बड़ा रिकॉर्ड कायम कर दिया। कोरोना की दूसरी लहर में भारत ने अमेरिका, ब्राजील जैसे देशों को भी पीछे छोड़ दिया है, जहां मौतों और नए केसों के आंकड़े भारत की तुलना में काफी कम हैं।
More Stories
जब बारिश में भीगकर दिलीप साहब के घर पहुंचे नाना पाटेकर, दरवाजा खुला और फिर…
क्या आप भी GoogleMap के भरोसे करते हैं ट्रैवल, यदि हां तो ये दिलदहला देने वाली खबर आपके लिए
iPhone और Apple यूजर्स के लिए सरकार का अलर्ट: जानिए कारण