मध्य प्रदेश भारत का अजब गजब राज्य है,जहां नए नए कारनामें हमेशा सामने आते रहते है।ऐसा ही एक और अनोखा कारनामा मंदसौर में सामने आया है जहाँ गधों को गुलाबजामुन खिलाये गए।
सुनकर आप भी चौंक गए ना, दरअसल मध्य प्रदेश के मंदसौर मे सामान्य से भी बहुत कम बारिश हुई है और उसके चलते किसानों की फसले सूखने लगी है। बारिश को लेकर 2 दिन पूर्व मध्य प्रदेश के मंदसौर के शमसान मे टोटका किया गया था और गधे पर एक व्यक्ति को उल्टा बिठाकर पुरे शमशान के चक्कर लगाए गए थे और टोटके के बाद मंदसौर और आसपास के क्षेत्र मे जोरदार बारिश हुई है।
बस फिर क्या था खुश हुए लोगों ने गधों को माला पहनाकर जमकर गुलाब जामुन खिलाये। गधे भी अचानक मिली इस ट्रीट का जमकर लुत्फ उठाते हुए देखे गए।
घोड़ो को नहीं मिल रही घास और गधे खा रहे है गुलाब जामुन यह कहावत भी गधों को गुलाब जामुन खिलाने के चलते चरितार्थ हुई है। इस वीडियो को देखकर देशभर के लोग भी काफी हैरत में पड़ रहे हैं।
More Stories
बेंगलुरु टेक समिट 2024: भारत ने दुनिया को दिखाया टेक्नोलॉजी का नया भविष्य
Maharashtra Assembly Election Result 2024: सीएम की कुर्सी एक दावेदार अनेक, गठबंधन की राजनीति में बढ़ते मतभेद
गौतम अडाणी पर गंभीर आरोप के बाद करोड़ों के कारोबार को बड़ा झटका, नेटवर्थ में भारी गिरावट