गदर-2 वीक डेज में भी जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म ने बुधवार को 32.37 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।
इंडियन बॉक्स ऑफिस में सिर्फ 6 दिन में फिल्म की टोटल कमाई 261.35 करोड़ रुपए हो गई है। इसी के साथ गदर-2, पठान के बाद 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।
फिल्म ने द केरला स्टोरी के लाइफ टाइम कलेक्शन को पीछे कर दिया है। बात OMG-2 की करें तो इसने बुधवार को 7.20 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म की टोटल कमाई 79.47 करोड़ हो गई है।
More Stories
‘2 करोड़ भेजो वरना जान से मार देंगे’…बॉलीवुड के ‘दबंग’ स्टार सलमान को बार-बार कौन दे रहा धमकी!
हसन नसरल्लाह के खात्मे के बाद नईम कासिम के हाथों में हिज्बुल्लाह की कमान, जानें कौन है नया चीफ
रोनाल्डो-मेसी की चमक हुई कम, स्पेन के इस फुटबॉलर ने अपने नाम किया बैलन डी’ओर 2024 अवार्ड