02-06-22
राज्यसभा चुनाव को लेकर बाड़ेबंदी शुरू हो गई है। राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र और कर्नाटक में चुनाव को देखते हुए भाजपा ने यहां प्रभारी नियुक्त किया है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को राजस्थान, गजेंद्र सिंह शेखावत को हरियाणा, अश्विणी वैष्णव को महाराष्ट्र और जी किशन रेड्डी को कर्नाटक का प्रभार दिया गया है। वहीं कांग्रेस भी हरियाणा और राजस्थान में अपने विधायकों को होटल में शिफ्ट करने की तैयारी में है।
सूत्रों के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस और समर्थक विधायकों को एकजुट रखने के लिए 3 जून से उदयपुर में बाड़ेबंदी की तैयारी की जा रही है। सभी विधायकों को उसी होटल में ठहराया जाएगा, जहां पिछले महीने कांग्रेस का चिंतन शिविर हुआ था। कांग्रेस इससे पहले भी साल 2020 में विधायकों की बाड़ेबंदी कर चुकी है।
More Stories
देश का एक ऐसा नगर, जो है 0 माइल स्टोन
सौराष्ट्र रत्न, सौराष्ट्र का पेरिस जामनगर: कुमकुम, बांधनी, काजल विशिष्ठ
एशिया कप के लिए आज टीम इंडिया का ऐलान संभव