कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 229 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है। इनमें मध्यप्रदेश के 144, छत्तीसगढ़ के 30 और तेलंगाना के 55 कैंडिडेट्स के नाम शामिल हैं। तीनों राज्यों की 210 सीटों पर अभी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान बाकी है। मध्य प्रदेश के 96 विधायकों में से 69 को फिर से मौका दिया गया है।
पहली लिस्ट में छिंदवाड़ा जिले की 7 सीटों में से सिर्फ छिंदवाड़ा से कमलनाथ का ही नाम फाइनल हुआ है, जबकि बाकी 6 सीटों पर भी कांग्रेस के ही विधायक हैं, लेकिन इन विधायकों सहित 22 विधायकों के नाम होल्ड पर रखे गए हैं।छत्तीसगढ़ की पहली ही लिस्ट में कांग्रेस ने अपने 11% विधायकों के नाम काट दिए है। इनमें पूर्व मंत्री समेत 8 विधायक शामिल हैं। फिलहाल सरकार में सारे मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष को दोबारा उन्हीं सीटों से मौका दिया गया है।
More Stories
‘मुझे जिंदगी पर भरोसा नहीं, कल मर सकता हूं’ आमिर खान रिटायरमेंट को लेकर कही बड़ी बात
दिशा पटानी के पिता के साथ 25 लाख रुपये की ठगी: राजनीतिक रुतबे के नाम पर धोखाधड़ी
पश्चिम बंगाल की लक्ष्मी भंडार योजना: महिलाओं के लिए आर्थिक संबल, जानें आवेदन प्रक्रिया और लाभ