01-07-2023, Saturday
डिवाइडर से टकराने के बाद पलटने से बस में लगी आग
8 लोगों ने बस की खिड़की तोड़कर बचाई जान
महाराष्ट्र के बुलढाणा में शुक्रवार देर रात एक बस हादसा हो गया। नागपुर से पुणे जा रही बस खंभे से टकराकर डिवाइडर पर चढ़ गई और पलट गई, जिससे उसमें आग लग गई। बस में 33 लोग सवार थे, जिसमें 25 की जलने से मौके पर मौत हो गई।आठ लोगों ने बस की खिड़की का शीशा तोड़कर जान बचाई। हादसा रात करीब 1.30 बजे बुलढाणा जिले के सिंदखेड़ाराजा के पास पिंपलखुटा गांव के पास समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर हुआ। बुलढाणा एसपी सुनील कड़ासेन ने बताया, हादसे में बस का ड्राइवर बच गया है। उसने बताया कि टायर फटने की वजह से बस पलटी।
More Stories
महाराष्ट्र में मतदान के बीच बिटकॉइन पर गरमाई राजनीति
महाराष्ट्र विधानसभा की 5 हाई-वोल्टेज सीटें, जहां से तय होगी सत्ता की दिशा
महाराष्ट्र : युति या अघाड़ी किसके हाथ लगेगी सत्ता की चाबी!