बेंगलुरु में हनी ट्रैप में फंसाकर अनेकों को ब्लैकमेल कर जबरन धर्मांतरण करने की खबर से सनसनी है।
बेंगलुरु के पूतेनल्ली पुलिस स्टेशन में चार आरोपियों के खिलाफ IPC धारा 348 और धारा 420 के तहत हनी ट्रैप में फंसाने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने चार में से तीन आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया है, महिला आरोपी फरार है।
बेंगलुरु के DCP साउथ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस गैंग ने अब तक करीब 50 से अधिक लोगों को निशाना बनाया है। उनके पास से 35 लाख रुपए वसूल किए है। इस गैंग की मेहर नामधारी महिला सोशल मीडिया पर लोगों से दोस्ती करती थी। शिकार निश्चित करने के बाद उससे मुलाकात कर अश्लील वीडियो फोटोग्राफ्स तैयार करती थी, बाद में शिकार को ब्लैकमेल किया जाता था। यदि कोई पैसे नहीं देता था, तो जबरन धर्मांतरण करवाया जाता था। अभी तक किसी भी व्यक्ति ने इनके दबाव में आकर धर्मांतरण किया है, या नहीं इसकी पुलिस जांच कर रही है।
यह गैंग पिछले डेढ साल से इसी तरह हनी ट्रैप में लोगों को फंसाती थी।पुलिस तीन आरोपियों से अब तक सेट हजार रुपए ही जब्त कर पाई है।
More Stories
क्या हरिहर मंदिर को तोड़कर बनाई गई थी संभल जामा मस्जिद? जानें इससे जुड़ा पूरा विवाद
महाराष्ट्र में सत्ता का बड़ा खेल: फडणवीस होंगे CM, शिंदे को मिलेगा अगले ढाई साल बाद मौका
स्टेज 4 के कैंसर से 40 दिन में लौटी नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी, जानें कौन सा था वो राम बाण इलाज