Haryana Assembly Elections : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 21 उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा कर दी है. इससे पहले बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. कैप्टन बैरागी को सूची में सबसे चर्चित सीट के लिए मैदान में उतारा गया है, यानी उनका मुकाबला विनोश फोगाट से होगा।
मौजूदा विधायकों को टिकट दिया गया
बीजेपी ने गन्नौर सीट से मौजूदा विधायक निर्मल रानी की जगह देवेन्द्र कौशिक को मैदान में उतारा है. राई सीट से प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली की जगह कृष्णा गहलावत को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा पटौदी से मौजूदा बीजेपी विधायक सत्य प्रकाश को भी टिकट नहीं दिया गया है और उनकी जगह बिमला चौधरी को मैदान में उतारा गया है. बढ़कल से मौजूदा भाजपा विधायक सीमा त्रिखा का टिकट काट दिया गया है और उनकी जगह धनेश अधलखा बढ़कल को विधायक बनाया गया है।
More Stories
महाराष्ट्र कैश कांड: BJP नेता विनोद तावड़े का कांग्रेस नेताओं पर 100 करोड़ का मानहानि दावा
बेंगलुरु टेक समिट 2024: भारत ने दुनिया को दिखाया टेक्नोलॉजी का नया भविष्य
Maharashtra Assembly Election Result 2024: सीएम की कुर्सी एक दावेदार अनेक, गठबंधन की राजनीति में बढ़ते मतभेद