गुजरात के सूरत की सिर्फ डेढ़ साल की मनश्री रावल ने वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में अपना स्थान कायम किया है। मनश्री को यह सिद्धि उसकी अनोखी टैलेंट को लेकर मिली है। सिर्फ डेढ़ साल की उम्र में मनश्री अलग-अलग पक्षियों और प्राणियों को पहचानती तो है ही साथ ही उनके आवाज भी निकालती है ।
छोटी सी मनश्री के टैलेंट से प्रभावित माता-पिता ने उसकी टैलेंट को विश्व तक पहुंचाना चाहा, जिसके चलते वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में मनश्री ने सिर्फ डेढ़ साल की उम्र में अपना नाम कायम कर लिया है।
सिर्फ डेढ़ साल की उम्र में यह उपलब्धि पाने वाली मनश्री को लोगों से खूब सराहना मिलती है, यही नहीं गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री कार्यालय से भी नन्ही सी मनश्री को शुभेच्छा देकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गई है,जिस पर उनकी माता जानकी रावल ने खुशी जताई।
More Stories
बेंगलुरु टेक समिट 2024: भारत ने दुनिया को दिखाया टेक्नोलॉजी का नया भविष्य
Maharashtra Assembly Election Result 2024: सीएम की कुर्सी एक दावेदार अनेक, गठबंधन की राजनीति में बढ़ते मतभेद
गौतम अडाणी पर गंभीर आरोप के बाद करोड़ों के कारोबार को बड़ा झटका, नेटवर्थ में भारी गिरावट