CATEGORIES

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
Friday, November 29   12:53:14

गुजरात के पोरबंदर में समुद्री सीमा पर 3300Kg ड्रग्स बरामद, कीमत 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा

गुजरात ATS, नेवी और सेंट्रल एजेंसी के संयुक्त ऑपरेशन में अरब सागर में भारतीय सीमा से 3300 किलो ड्रग्स जब्त की गई है। इसकी कीमत 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा होने का अनुमान है। टीम ने ड्रग्स पैडलिंग करने वाले 5 विदेश पैडलर्स को भी गिरफ्तार कर लिया है। पैडलर्स के ईरानी या पाकिस्तानी नागरिक होने की आशंका जताई जा रही है।

गिर सोमनाथ पुलिस ने कुछ दिनों पहले वेरावल शहर के घाट पर बहकर आई 350 करोड़ रुपए की नशीली दवाएं जब्त की थीं। उसके बाद से ही दिल्ली नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB), गुजरात ATS और अन्य केंद्रीय एजेंसियां पैडलर्स को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चला रही थीं। इस ऑपरेशन के तहत समुद्री सीमा से मादक पदार्थों की अब तक की यह सबसे बड़ी बरामदगी है।

3300 किलो ड्रग्स की पैडलिंग कर रहे 5 विदेशी पैडलर्स ईरानी नांव में सवार थे। उन्होंने मंगलवार देर रात को पोरबंदर समुद्र तट पर लाया गया। पांच दिन पहले वेरावल बंदरगाह से 350 करोड़ की हेरोइन मछली पकड़ने वाली नाव में पकड़ी गई थी। इसके साथ ही 9 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था। फिलहाल एटीएस, गिर सोमनाथ एसओजी, एलसीबी, एफएसएल और मरीन पुलिस मामले की जांच कर रही है।ईरानी नाव में सवार विदेश पैडलर्स को हेलिकॉप्टर की निगरानी में पोरबंदर समुद्री सीमा पर लाया गया।