CATEGORIES

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
Friday, November 22   6:41:03

ईरान में हुए धमाकों में 103 लोगों की मौत, आज की गई राष्ट्रीय शोक घोषित

ईरान के केरमन शहर में बुधवार को दो धमाकों में 103 लोग मारे गए। 141 घायल हुए। यह धमाके रिवोल्यूशनरी गार्ड्स (ईरान की सेना) के पूर्व जनरल कासिम सुलेमानी के मकबरे पर हुए। देश में गुरुवार को राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है।
बुधवार को कासिम सुलेमानी की मौत की चौथी बरसी थी। सुलेमानी को 2020 में अमेरिका और इजराइल ने बगदाद में एक मिसाइल अटैक में मार गिराया था

गार्जियन की रिपोर्ट की माने तो अमेरिका इशारा कर रहा है कि इस हमले के पीछे इस्लामिक स्टेट या उससे संबद्ध सुन्नी समूह हैं। अमेरिका और ब्रिटेन के अधिकारियों के उलट ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने इजरायल पर सीधा आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी, लेकिन रायसी ने तत्काल कार्रवाई की बात नहीं की। इजरायल की बात करें तो उसने ईरान के साथ सीधे संघर्ष में उलझना नहीं चाहा। उसकी लेबनान में हिजबुल्लाह और यमन में हूती विद्रोहियों से झड़पें होती रही हैं लेकिन वह सीधे ईरान से लड़ने को उत्सुक नहीं दिखा है।

ईरान के केरमल शहर में पूर्व जनरल कासिम सुलेमानी के मकबरे के पास बुधवार को हुए धमाकों के बाद देश में राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खुमैनी ने हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह अमानवीय और क्रूर है। उन्होंने कहा कि हमले के पीछे जो भी हैं उन्हें सजा मिलेगी। ईरान के दुश्मनों को पता होना चाहिए कि इस तरह के हमलों से हमें नहीं तोड़ा जा सकता है।