CATEGORIES

June 2024
MTWTFSS
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
June 1, 2024

विपक्षी दलों के 20 सांसद आज मणिपुर दौरे पर,कुकी-मैतेई के लोगों से बातचीत

29-07-2023

मणिपुर में 88 दिन से हिंसा जारी है। आज विपक्षी दलों के महागठबंधन I.N.D.I.A के 20 सांसद राज्य का दौरा कर रहे है। वे राज्य के हालात का जायजा लेंगे और पीड़ितों से बातचीत करेंगे। वहां से लौटकर सरकार से मणिपुर समस्या के समाधान पर बात करेंगे। वहीं, मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में CBI ने अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।

कुकी और मैतेई समुदाय के बीच 3 मई से जारी हिंसा में 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। महिलाओं से अत्याचार के कई मामले सामने आ चुके हैं। संसद से लेकर सुप्रीम कोर्ट में इस पर चर्चा हो रही है। विपक्ष चाहता है कि मणिपुर हिंसा को लेकर सदन में PM मोदी बयान दें। वहीं, सुप्रीम कोर्ट कह चुका है कि अगर सरकार एक्शन नहीं लेती तो हम लेंगे।

सांसदों के दल के मणिपुर जाने से पहले लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने मणिपुर मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से कराने की मांग की है। गोगोई के मुताबिक- भाजपा चाहती है कि मणिपुर में सब अच्छा-अच्छा ही दिखाया जाए, लेकिन वहां लगातार हिंसा हो रही है। इसलिए हम चाहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज जांच करें कि कैसे वहां राज्य सरकार नाकाम रही। वहां लोगों को इतनी तादाद में हथियार कहां से मिले और प्रशासन क्या कर रहा है।