25-07-2023
फास्ट फूड रेस्टोरेंट कंपनी Subway ने अपने फूड आइटम्स से टमाटर को हटा दिया है। सबवे इंडिया का कहना है कि ये फैसला अस्थायी तौर पर लिया गया है। हम टमाटर पर्याप्त मात्रा में नहीं खरीद पा रहे हैं, जो हमारे वर्ल्ड क्लास क्वालिटी चेक में पास हो सके। इससे पहले मैकडॉनल्ड्स ने भी अपने फूड आइटम्स से टमाटर को हटाया था।
देशभर में सबवे के 800 से ज्यादा आउटलेट्स हैं। हालांकि कितने आउटलेट्स पर इस फैसले का असर होगा, कंपनी ने जानकारी नहीं दी है। देश के 60% टमाटर का उत्पादन दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों में होता है। महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से जल्द ही नई फसल आने की उम्मीद है। जिससे आने वाले समय में कीमतें घट सकती हैं।
More Stories
जब बारिश में भीगकर दिलीप साहब के घर पहुंचे नाना पाटेकर, दरवाजा खुला और फिर…
क्या आप भी GoogleMap के भरोसे करते हैं ट्रैवल, यदि हां तो ये दिलदहला देने वाली खबर आपके लिए
iPhone और Apple यूजर्स के लिए सरकार का अलर्ट: जानिए कारण