31-07-2023
संसद के मानसून सत्र का आज 31 जुलाई को 9वां दिन है। मणिपुर के हालात का जायजा लेने गए इंडियन नेशनल डेवपलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस यानी I.N.D.I.A के सांसद 30 जुलाई को दिल्ली लौट आए। आज वे सदन में भी शामिल हुए हैं। विपक्षी दल लगातार मणिपुर हिंसा पर सदन में चर्चा की मांग कर रहे हैं। लिहाजा आज भी संसद की कार्यवाही हंगामेदार हो रही हैं।वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में आज दिल्ली अध्यादेश बिल पेश कर सकते हैं। इसे 25 जुलाई को मोदी कैबिनेट की मंजूरी मिल गई थी। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार इस बिल का विरोध कर रही है। विपक्षी दल भी आप सरकार के साथ हैं। केंद्र ने 19 मई को अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर अध्यादेश जारी किया था। अध्यादेश में उसने सुप्रीम कोर्ट के 11 मई के उस फैसले को पलट दिया, जिसमें ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार दिल्ली सरकार को मिला था।
More Stories
गुजरात के आणंद में भीषण सड़क हादसा, लग्जरी बस और ट्रक की जोरदार टक्कर में तीन की मौत
हरियाणा का सीरियल किलर गुजरात में गिरफ्तार: 25 दिनों में 5 हत्याओं और शवों के साथ दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदात
संभल हिंसा: पत्थरबाजों के पोस्टर और नुकसान की भरपाई, योगी सरकार की सख्त कार्रवाई