CATEGORIES

October 2024
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
Tuesday, October 22   4:53:02
gandhi-bapu-1024x661

राजघाट पर बापू को अर्पित की श्रद्धांजलि

30 Jan. Vadodara: आज देश के राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी यानी बापू की 73वीं पुण्यतिथि है। 30 जनवरी 1948 के दिन नाथूराम गोडसे ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। गांधीजी की पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें नमन किया। वहीं, कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी ने भी पुण्यतिथि पर बापू को याद किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बापू को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि बापू हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके विचार हमेशा ही सबको प्रेरित करते रहते हैं।

राष्ट्रपति ने ऐसे किया नमन

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बापू की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं कृतज्ञ राष्ट्र की तरफ से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हमें शांति, अहिंसा, सादगी, साधनों की पवित्रता और विनम्रता के उनके आदर्शों का पालन करना चाहिए। आइए हम उनके सत्य और प्रेम के मार्ग पर चलने का संकल्प लें।’

प्रधानमंत्री ने बापू को याद किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजघाट पहुंचे और बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘महान बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। उनके आदर्श लाखों लोगों को प्रेरित करते रहते हैं। शहीद दिवस पर हम उन सभी महान महिलाओं और पुरुषों के वीर बलिदानों को याद करते हैं जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता और प्रत्येक भारतीय की भलाई के लिए खुद को समर्पित किया।’

राहुल गांधी ने किया नमन

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पुण्यतिथि पर बापू को याद किया। राहुल गांधी ने वीडियो के साथ महात्मा गांधी के एक कोट को ट्वीट करते हुए लिखा- ‘सत्य लोगों के समर्थन के बिना भी खड़ा रहता है, वह आत्मनिर्भर है।’

रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह ने भी अर्पित की श्रद्धांजलि

रक्षा मंत्री ने ट्वीट किया, ‘महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर मैं उन्हें नमन करता हूँ। आज के दिन हम पूज्य बापू समेत उन सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भी स्मरण करते हैं जिन्होंने देश को आज़ाद कराने के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया। मैं ऐसे सभी सेनानियों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।’

आज शहीद दिन भी मनाया जाता है

आज के इस दिन को शहीद दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है। 30 जनवरी को गांधीजी की नाथुराम गोडसे ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। यही कारण है कि इस दिन को भी शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।