07-11-22
नोटपैड स्क्रीनशॉट्स का यूज होगा खत्म
एलन मस्क लॉन्च करेंगे लॉन्ग-फॉर्म टेक्स्ट फीचर
दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क ने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर खरीदने के बाद कंपनी में कई बदलाव किए हैं। अब हाल ही में ट्विटर ने एक नए फीचर की अनाउंसमेंट की है। दरअसल, ट्विटर यूजर्स को अपने ट्वीट्स में लॉन्ग-फॉर्म टेक्स्ट ऐड करने के लिए एक नया फीचर जल्द ही लॉन्च करेगा। इस बात की जानकारी एलन मस्क ने खुद ट्वीट कर दी है।मस्क ने ट्वीट कर लिखा, ‘ट्विटर जल्द ही ट्वीट्स में लंबे-चौड़े टेक्स्ट को अटैच करने के लिए एक नया फीचर ऐड करेगा, जिससे नोटपैड स्क्रीनशॉट्स का यूज खत्म हो जाएगा।’ उन्होंने आगे कहा कि इसके बाद सभी टाइप के कंटेंट के लिए क्रिएटर मोनेटाइजेशन भी किया जाएगा। इस पर एक यूजर ने मस्क को ट्वीट किया, ‘यूट्यूब क्रिएटर्स को एडवरटाइजिंग रेवेन्यू का 55% देता है।’ मस्क ने जवाब दिया- ‘हम इससे ज्यादा दे सकते हैं।’
More Stories
स्टेज 4 के कैंसर से 40 दिन में लौटी नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी, जानें कौन सा था वो राम बाण इलाज
उपचुनाव 2024: 50 सीटों पर उलटफेर, भाजपा और ममता बनर्जी ने किया अपना दबदबा साबित, विपक्षी दलों को लगे जोरदार झटके
गुजरात में भाजपा की बड़ी वापसी: वाव सीट पर स्वरूपजी ठाकोर की ऐतिहासिक जीत