12-05-2023, Friday
मुझ पर अभी कई आरोप लगाए जाएंगे : सचिन पायलट
राजस्थान के पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट राज्य सरकार के खिलाफ पदयात्रा में पहले दिन 25 किमी चले। पेपर लीक मुद्दे और करप्शन के खिलाफ 5 दिन की यह यात्रा 15 मई को खत्म होगी। पहले दिन की यात्रा खत्म होने के बाद पायलट ने कहा- अभी तो आरोपों की शुरुआत हुई है। मुझ पर अभी तो कई निचले दर्जे के आरोप लगाए जाएंगे। मेरे साथियों-नजदीकियों के ऊपर भी घटिया स्तर के आरोप लगेंगे।
इससे पहले पायलट की जनसंघर्ष यात्रा के पोस्टर में राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा की तस्वीर नहीं दिखी। पायलट की यात्रा को लेकर कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को रिपोर्ट सौपेंगे। रंधावा ने आज दिल्ली में बैठक बुलाई है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पायलट की यात्रा पर कहा-यह संगठन की यात्रा नहीं है। यह उनकी व्यक्तिगत यात्रा है।
More Stories
स्टेज 4 के कैंसर से 40 दिन में लौटी नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी, जानें कौन सा था वो राम बाण इलाज
उपचुनाव 2024: 50 सीटों पर उलटफेर, भाजपा और ममता बनर्जी ने किया अपना दबदबा साबित, विपक्षी दलों को लगे जोरदार झटके
गुजरात में भाजपा की बड़ी वापसी: वाव सीट पर स्वरूपजी ठाकोर की ऐतिहासिक जीत