12-05-2023, Friday
मुझ पर अभी कई आरोप लगाए जाएंगे : सचिन पायलट
राजस्थान के पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट राज्य सरकार के खिलाफ पदयात्रा में पहले दिन 25 किमी चले। पेपर लीक मुद्दे और करप्शन के खिलाफ 5 दिन की यह यात्रा 15 मई को खत्म होगी। पहले दिन की यात्रा खत्म होने के बाद पायलट ने कहा- अभी तो आरोपों की शुरुआत हुई है। मुझ पर अभी तो कई निचले दर्जे के आरोप लगाए जाएंगे। मेरे साथियों-नजदीकियों के ऊपर भी घटिया स्तर के आरोप लगेंगे।
इससे पहले पायलट की जनसंघर्ष यात्रा के पोस्टर में राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा की तस्वीर नहीं दिखी। पायलट की यात्रा को लेकर कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को रिपोर्ट सौपेंगे। रंधावा ने आज दिल्ली में बैठक बुलाई है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पायलट की यात्रा पर कहा-यह संगठन की यात्रा नहीं है। यह उनकी व्यक्तिगत यात्रा है।
More Stories
देश में क्यों हो रही अनिल बिश्नोई की चर्चा? लॉरेंस बिश्नोई के उलट एक सच्चे संरक्षणकर्ता की कहानी
वडोदरा के काश पटेल बनेंगे अमेरिका की सर्वोच्च सुरक्षा एजेंसी CIA के प्रमुख? जानिए, कौन है ट्रंप का भरोसेमंद साथी?
‘अडानी का करोड़ों का प्रोजेक्ट रद्द कर दूंगा…’, चुनावी घोषणापत्र में उद्धव ठाकरे ने किए कई सारे बड़े वादे