21-03-2023, Tuesday
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक पत्रकार परिषद में कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भारतीय राजनीति के आज के मीर जाफर हैं। वे भारत के शहजादे हैं, जो नवाब बनने के लिए लंदन में बयान देते हैं। उन्हें ब्रिटेन में कही बातों के लिए संसद में माफी मांगनी होगी। ऐसा नहीं है कि राहुल गांधी बिना माफी मांगे निकल जाएंगे। हम उनसे माफी मंगवा कर रहेंगे। पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी हमेशा देश को बदनाम करते हैं। उन्होंने देश का अपमान किया और विदेशी ताकत से देश में हस्तक्षेप करने के लिए कहा है। यह कांग्रेस और राहुल गांधी की साजिश है। संसद में उनकी भागीदारी सबसे कम है और वे कहते हैं कि कोई भी उन्हें बोलने की इजाजत नहीं देता है।
राहुल गांधी की तुलना मीर जाफर से करते हुए पात्रा ने कहा कि मीर जाफर ने भी वही किया। जाफर ने ईस्ट इंडिया कंपनी से मदद लेने के लिए 24 परगना दिया था। अब राहुल भी उसी तरह की राजनीति कर रहे हैं।पात्रा ने यह बात प्रेस कॉन्फ्रेंस कही।
संबित पात्रा के बयान पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि शाह और शहंशाह जानते हैं कि राहुल गांधी माफी नहीं मांगेगे। भाजपा प्रवक्ताओं की परंपरा रही है दिन में वॉट्सऐप रिचार्ज करते हैं और शाम को टीवी पर आकर कचरा बांट देते हैं। चलिए कुछ तो करते हैं, अपने बॉस की तरह प्रेस कॉन्फ्रेंस से बचते तो नहीं हैं।
उन्होंने आगे कहा कि लंदन के वफादार, हमारे स्वतंत्रता सैनानियों के खिलाफ मुखबरी करने वाले, नौ बार नाक रगड़कर इंग्लैंड से माफी मांगने वाले, वाइसरॉय से पेंशन लेने वाले जब सुबह-सुबह आकर हमें देशभक्ति का ज्ञान देते हैं, तो हंसी आती है। राहुल गांधी को मौजूदा दौर का ‘मीर जाफर’ कहने वाले संबित पात्रा के बयान पर जल्द कार्रवाई होगी।
More Stories
2.5 करोड़ दहेज और 11 लाख की जूते चुराई! वायरल वीडियो ने खड़ा किया सवालों का तूफान
गुजरात में 6,000 करोड़ का महाघोटाला: क्रिकेटर्स से लेकर रिटायर्ड अफसर तक फंसे, CEO फरार
एक शाम अन्नू कपूर के नाम, वडोदरा में होने जा रही LIVE अंताक्षरी