06-12-2022, Tuesday
गुजरात के सूरत के अनिल खंडारे के अंगो का दिमाग के हेमरेज के बाद दान किया गया ।
गुजरात के सूरत में 38 वर्षीय अनिल खंडारे की तबीयत अचानक खराब होने पर परिवार द्वारा उन्हें 108 के जरिए तत्काल सूरत नए सिविल हॉस्पिटल में लाया गया।सभी जांच के बाद पता चला कि BP बहुत हाई होने पर ब्रेन हेमरेज से उनका देहांत हो गया है। इस मुश्किल घड़ी में डॉक्टर के समझाने पर परिवार ने उनके लिवर और दोनो किडनी का दान कर तीन लोगो को जीवनदान दिया है।अहमदाबाद की इंस्टीट्यूट आफ किडनी डिसीसिस एंड रिसर्च सेंटर आईकेडीआरसी द्वारा निश्चित की गई गाइडलाइन के अनुसार लीवर और दोनों किडनी दिए गए हैं ।इस अंगदान को सफल बनाने में सूरत सिविल सुपरिटेंडेंट डॉ गणेश गोवेकर ,आरएमओ डॉ नायक, नर्सिंग और सिक्योरिटी स्टाफ और स्वयंसेवकों ने कार्यवाही की।
More Stories
स्टेज 4 के कैंसर से 40 दिन में लौटी नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी, जानें कौन सा था वो राम बाण इलाज
उपचुनाव 2024: 50 सीटों पर उलटफेर, भाजपा और ममता बनर्जी ने किया अपना दबदबा साबित, विपक्षी दलों को लगे जोरदार झटके
गुजरात में भाजपा की बड़ी वापसी: वाव सीट पर स्वरूपजी ठाकोर की ऐतिहासिक जीत